देश का सबसे अमीर परिवार ऐसे खेलता है होली, देखें मुकेश अम्बानी फॅमिली की फूलों वाली होली की तस्वीरें

 

ambani family celebrated phoolon ki holi
देश का सबसे अमीर परिवार ऐसे खेलता है होली, मुकेश अम्बानी की फूलों वाली होली की तस्वीरें आई सामने

हाल ही में अंबानी परिवार की ‘फूलों वाली होली’ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर हो रही हैं। जिसमें भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ होली (Holi 2023) मनाते दिख रहे हैं। आइए आपको ही दिखाते हैं, ‘फूलों वाली होली’ की झलक।हाल ही में अंबानी परिवार की ओर से “फूलों वाली होली” की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं। जिसमें भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ होली (Holi 2023) मनाते हैं. आइए आपको दिखाते हैं “फूलों वाली होली” का नजारा।

Some pictures of Ambani family Phoolon Wali Holi are being shared on Instagram
अंबानी परिवार की ‘फूलों वाली होली’ की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर हो रही हैं

अंबानी परिवार की ओर से फूलों वाली होली की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई हैं।

अंबानी परिवार की छुट्टी का जश्न देखने लायक होती है। हमें हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की कुछ पुरानी तस्वीरें देखने को मिलीं, जिसमें वह अपने घर पर फूलों के साथ होली पार्टी दे रही हैं।

Isha Ambani hosted a Holi party of flowers at her home
ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने फूलों की होली की पार्टी अपने घर पर होस्ट की

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ईशा से लेकर उनके माता-पिता मुकेश और नीता और भाई अनंत तक, सब फूलों से सराबोर नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगों ने फूलों की होली को कितना एंजॉय किया होगा।

From Isha to her parents Mukesh and Neeta and brother Anant, everyone is seen drenched in flowers
ईशा से लेकर उनके माता-पिता मुकेश और नीता और भाई अनंत तक, सब फूलों से सराबोर नजर आ रहे हैं

तस्वीरों में हमें भगवान कृष्ण की मूर्ति भी देखने को मिली, जिनके ऊपर फूलों की बरसात की गई थी। अंबानी परिवार ने बिना बरसाना गए ही बरसाना वाली होली का आनंद अपने घर पर ही ले लिया।

The Ambani family enjoyed Barsana Wali Holi at their home.
अंबानी परिवार ने बरसाना वाली होली का आनंद अपने घर पर ही ले लिया

वहीँ बात करें नीता अंबानी की तो फूलों की होली को दिल खोलकर एंजॉय करते हुए नीता काफी खूबसूरत लग रही थीं। इनके अलावा, इस सेलिब्रेशन में मुकेश अंबानी, श्लोका मेहता और अंबानी फैमिली के कुछ रिश्तेदार व दोस्त भी नजर आए।

Nita Ambani looked drop dead gorgeous as she enjoyed Holi of flowers with all her heart
फूलों की होली को दिल खोलकर एंजॉय करते हुए नीता अम्बानी काफी खूबसूरत लग रही थीं

यह होली का अवकाश (Holi 2023) है, ऐसे में सभी एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं और अपनी-अपनी बीमारियों को भूल जाते हैं. ऐसे में अंबानी परिवार ने होली जरूर मनाई होगी, अब आप भी परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां बांटकर अपनी छुट्टी मना सकते हैं।

Ambani family Holi with flowers
अम्बानी फैमिली की फूलों की होली 

 

Leave a Comment

Share to...