सतीश कौशिक की आखिरी होली, एक दिन पहले इन स्टार्स के साथ रंग गुलाल में आए थे नजर, देखिए तस्वीरें

 

satish kaushik death last pics from holi party
सतीश कौशिक की आखिरी होली, एक दिन पहले इन स्टार्स के साथ रंग गुलाल में आए थे नजर, देखिए तस्वीरें

बॉलीवुड में 40 साल के करियर के दौरान 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। सतीश कौशिक एक्टर होने के साथ साथ निर्देशक और स्क्रीनराइट भी थे। एक दिन पहले वो अपने दोस्तों के साथ होली का जश्न मना रहे थे और बीती रात गुरुग्राम में उनका निधन हो गया।

 

सतीश कौशिक के अचानक निधन से हर कोई हैरान और दुखी है।

Satish Kaushik, who did more than 100 films, is no more in this world
100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे

सात मार्च का दिन था, जब जावेद अख्तर के घर पर होली पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे।

Satish Kaushik also attended the Holi party at Javed Akhtars house.
जावेद अख्तर के घर पर होली पार्टी में सतीश कौशिक भी शामिल हुए थे

उन्होंने होली पार्टी के बाद अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। होली पार्टी के दौरान सतीश कौशिक बेहद खुश नज़र आ रहे थे और उनकी सेहत भी ठीक ठाक लग रही थी। इंस्टाग्राम पर सतीश कौशिक ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। 

Satish Kaushik shared many pictures on Instagram
इंस्टाग्राम पर सतीश कौशिक ने कई तस्वीरें शेयर की

एक तस्वीर में वो ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के साथ दिख रहे हैं। ऋचा सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं। सतीश कौशिक ने भी लिखा कि उन्होने न्यूली वेड कपल से मुलाकात की है।

Satish Kaushik clicks selfie with newly married couple Richa Chadha and Ali Fazal
सतीश कौशिक ने न्यूली वेड कपल ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के साथ सेल्फी खिचवाई

तो वहीं शेयर की गई दूसरी तस्वीरों में सतीश कौशिक को महिमा चौधरी के साथ भी फोटो क्लिक करवाते हुए देखा जा सकता है।

Satish Kaushik with Mahima Chowdhary
महिमा चौधरी के साथ सतीश कौशिक

लेकिन किसे पता था कि सतीश कौशिक की यह तस्वीरें आखिरी होली की तस्वीरें होने जा रही हैं।

These pictures of Satish Kaushik last Holi
सतीश कौशिक की यह तस्वीरें आखिरी होली की तस्वीरें

इतनी खुशनुमा होली मनाने के एक दिन बाद ही अचानक सतीश कौशिक को हार्ट अटैक आया और वो चले गए। ऐसे में उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। उनके आखिरी पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “एक दिन पहले तो ठीत थे। 24 घंटे में क्या हो गया।”

Late Satish Kaushik with his friend Anupam Kher on The Kapil Sharma Show
द कपिल शर्मा शो में अपने दोस्त अनुपम खेर के साथ दिवंगत सतीश कौशिक

एक यूज़र ने लिखा, “हंसते हंसते इंसान कब रुला के चला जाता है पता ही नहीं चलता।” एक यूज़र ने दुख जताते हुए कमेंट किया, “ये हंसता खेलता चेहरा हम आखिरी बार देख रहे हैं। किसी ने सोचा भी नही होगा। ज़िंदगी से भरोसा उठ गया है।” इनके अलावा भी यूज़र्स लगातार कमेंट कर दुख जता रहे हैं।

Satish Kaushik has been a comedian and director
कॉमेडियन और डायरेक्टर रह चुके हैं सतीश कौशिक

सतीश कौशिक केवल एक अच्छे कॉमेडियन ही नहीं बल्कि नामी डायरेक्टर भी रह चुके हैं। उनकी फिल्माई गई सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों को एंटरटेन कर रही हैं। जिनमें से एक नाम फिल्म ‘तेरे नाम’ भी है।

 

Leave a Comment

Share to...